अंमेरिका में फिर ट्रंप युग, राष्ट्रपति पद की ली शपथ, वेंस बने उपराष्ट्रपति

वाशिंगटन डीसी। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली। जेडी वेंस को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रेट कवनुघ ने शपथ दिलाई। उसके बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

Jan 20, 2025 - 22:49
 0
अंमेरिका में फिर ट्रंप युग, राष्ट्रपति पद की ली शपथ, वेंस बने उपराष्ट्रपति


इससे पहले शपथ ग्रहण करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल रोटोंडा पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रम्प के परिवार के सदस्य उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल रोटुंडा में पहुंच चुके थ।  ट्रम्प के बच्चे इवांका ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, टिफ़नी ट्रम्प, एरिक ट्रम्प और बैरन ट्रम्प भी पहुंचे।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले दिन ‘करीब 100’ कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है। इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को पलटने या खत्म करने के लिए हैं। इमिग्रेशन संबंधी कार्रवाई हो सकती है और राष्ट्रीय सीमाओं पर आव्रजन के कड़े कानून लागू हो सकता है। इसके साथ ही वीजा नियमों को भी कड़े बना सकते हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए। जयशंकर ट्रंप के लिए पीएम मोदी का एक खास पत्र भी लेकर गए हैं। ट्रंप का शपथ समारोह वाशिंगटन डीसी में हुआ। ट्रंप ने चार साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने। ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद ट्रंप चुनाव हारने के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है। इसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।

पहले भी अहम अवसरों पर भारत ने भेजे प्रतिनिधि
सूत्रों ने बताया कि पहले भी भारत ने ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर अपने प्रतिनिधि भेजे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

कभी राजनाथ सिंह तो कभी नितिन गडकरी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया और मेक्सिको के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। जून 2022 में, तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपींस के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

शपथ लेने से पहले जो बाइडेन से मिले ट्रंप
डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन से मिले। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बर्फीले तूफान और ठंड के प्रकोप की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण खुले आसमान में नहीं हुआ।

अमेरिकी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, लगाई गई 30 मील से अधिक एंटी-स्केल बाड़
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। कहा जा रहा है कि वाशिंगटन, डी.सी. में अब तक के सबसे कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। शहर में 25,000 से अधिक कानून प्रवर्तन और सैन्य कर्मी तैनात किए गए  और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मील से अधिक एंटी-स्केल बाड़ लगाई गई।. 

वाशिंगटन डीसी में सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जुटी
वाशिंगटन डीसी में लोग यू.एस. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। यहीं पर आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह था। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर की हस्तियां शामिल हुईं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आखिरी दिन 'ट्रंप से बदला' लेने का आरोप वाले तीन शख्स को किया माफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तीन लोगों को माफी दी। बाइडेन ने राष्ट्रपति शक्ति के असाधारण इस्तेमाल के लिए एंथनी फौसी, मार्क मिली और 6 जनवरी समिति को माफी दे दी। 

शपथ ग्रहण के बाद पुतिन से बात करेंगे ट्रंप! अधिकारियों को जारी किए गए निर्देश

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को 20 जनवरी को अपने शपथ समारोह के बाद पहले कुछ दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड फंडिग
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 250 मिलियन डॉलर की फंडिग मिली।

पोप फ्रांसिस ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले की प्रार्थना

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पोप फ्रांसिस ने प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "अमेरिका एक ऐसे समाज के निर्माण करेगा, जहां घृणा, भेदभाव या बहिष्कार के लिए कोई जगह नहीं होगी।

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले शेयर बाजार का क्या है हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार हुआ।  सुबह 10 बजे, सेंसेक्स 133 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,738 और निफ्टी 10 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 23,213 पर था। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 152 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,455 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 33 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,638 पर था.व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,268 शेयर हरे निशान में और 1,090 शेयर लाल निशान में थे। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और ऑयलएंडगैस इंडेक्स लाल निशान में थे, वहीं, बैंकिंग, मीडिया, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow