क्या इस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ?
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। रोनाल्डो मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर्स में से एक हैं।
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। रोनाल्डो मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर्स में से एक हैं। वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंसान हैं। अब रोनाल्डो को लेकर सामने आई खबर चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि रोनाल्डो इस्लाम धर्म में काफी रुचि दिखा रहे हैं।
इस बात का खुलासा रोनाल्डो के पूर्व साथी खिलाड़ी वलीद अब्दुल्ला ने किया। वलीद सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर के गोलकीपर रह चुके हैं। वहीं रोनाल्डो 2022 में अल नासर के साथ जुड़े थे। गौर करने वाली बात यह है कि रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी, 1985 में हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक कैथोलिक हैं। अब वह इस्लाम में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ट्रिब्यून के हवाले से वलीद अब्दुल्ला ने कहा, "रोनाल्डो वाकई में इस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। मैंने उनसे इस बारे में बात की और उन्होंने दिलचस्पी दिखाई."
वलीद अब्दुल्ला ने आगे बताया कि कैसे रोनाल्डो गोल करने के बाद सजदा भी कर चुके हैं। वलीद अब्दुल्ला ने आगे कहा, "जब अभ्यास के दौरान अजान की आवाज आती है, तो रोनाल्डो कोच से अजान पूरी हो जाने तक अभ्यास रोकने के लिए कहते हैं और गोल करने के बाद अल्लाह हू अकबर भी कहते हैं।
.
What's Your Reaction?