मीठा कम खाओ-वजन घटाओ, डायबिटीज को हराने के लिए आगरा में डॉक्टरों के ये जतन आपको हैरान कर देंगे
आगरा। आज विश्व मधुमेह दिवस है। शहर भर में जगह—जगह जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। अपनी कई शाखाओं के साथ मिलकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए आगरा भी पूरे दिन सक्रिय रही। डॉक्टरों ने हरेक जतन किया कि जनता को समझ आ जाए डायबिटीज को होने से रोकना और होने के बाद नियंत्रित करना कितना जरूरी है।
जोनल पार्क शास्त्रीपुरम में सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया।इस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित डा. पंकज नगायच ने बताया कि मधुमेह दिवस होने की वजह से आईएमए ने शहर भर के पार्कों और अस्पतालों में शिविर लगाए। आईएमए उपाध्यक्ष डा. योगेश सिंघल ने कहा कि सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रीजनल ब्रांच है और यहां पार्क में सभी को मीठा कम खाने के लिए एवं वजन घटाने के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं।
डा. मुकेश चौधरी ने कहा कि इंडिया डायबिटीज की राजधानी बनता जा रहा है। नियमित व्यायाम एवं दवाइयां ही इसका इलाज प्रभावी कर सकती हैं। आईएमए कीं उपाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने चार्ट्स के माध्यम से समझाया कि डायबिटीज एक बारात जैसी है जो अपने साथ कई और बाराती जैसे उच्च रक्तचाप, लिवर डिजीज, आंखों, किडनी की अन्य परेशानियां लेकर आती है। वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डा. संध्या जैन ने बताया कि खाली पेट और खाना खाने के डेढ़ से दो घंटे बाद की शुगर जांच के साथ एचबीएवनसी जांच भी अब बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ लिवर की जांच भी होनी चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंघल ने समझाया कि सभी सफेद चीजें जैसे चीनी, मैदा, नमक इत्यादि का अपने खाने में उपयोग कम कर देना चाहिए। डा. बीएस बघेल ने कानों पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि दीक्षित ने गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज के होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ फिजिशियन डा अरुण चतुर्वेदी ने योग भगाए रोग पर बोलते हुए विभिन्न आसन जो डायबिटीज में कारगर हैं उनके बारे में बताया। डा. विकास ने बताया कि कैसे अधिक शर्करा इन्फेक्शन के ठीक होने में देर करवाता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजना ने डायबिटीज के मरीजों को वजन नियंत्रित रखने के साथ खान पान में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
डा. हर्ष सक्सेना ने आंखों पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैसे आजकल बहुत तेजी से डायबिटिक रेटिनोपैथी के मरीज बढ़ रहे हैं। कोषाध्यक्ष डा. अमित ने बताया कि धूम्रपान एवं नशाखोरी से लोगों को दूर रह कर हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाना चाहिए। वैज्ञानिक सचिव डा. ज्योति ने कहा कि एसबीडीए नियमित रूप से पब्लिक हेल्थ के कैंपस आयोजित करता रहेगा। डा. रिचा एवं अन्य कई चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।
निशुल्क ब्लड शुगर का कैंप भी संध्या पैथोलॉजी के सहयोग से लगाया गया।
जोनल पार्क में अनेकों राहगीरों, सुबह टहलने वालों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां इन चिकित्सकों से डिस्कस की। शुगर, जेनेरिक दवाइयां, दवाइयों की कीमत, इंडियन यूरोपियन जनता के अलग अलग हेल्थ पैरामीटर्स, नकली दवाएं एवं खान पान जैसे विषय पर बहुत प्रश्न जनता ने रखे और इनका का निराकरण चिकित्सकों ने किया।
What's Your Reaction?