एसएन में डाक्टरों और स्टाफ को आग से बचाव की ट्रेनिंग दी गई
आगरा। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज सतर्क हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों में अग्निशमन यंत्रों की स्थिति और आग से बचाव के लिए स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में आज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अग्नि सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग एवं मॉक ड्रिल कराई गई। जिसमें ब्लॉक के सभी कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स ने भाग लिया।
मीटिंग में अग्नि सुरक्षा संयंत्र को किस प्रकार चलाना है एवं आग लगने की दशा में मरीज को किस प्रकार भवन से बाहर निकालना है, के बारे में जानकारी दी गई। इस ट्रेनिंग में कॉलेज के अग्नि सुरक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार मौजूद रहेl
What's Your Reaction?