आगरा सर्जन्स एसोसिएशन की कमान डॉ. ज्ञान प्रकाश को मिली

आगरा। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा का सातवां इंस्टॉलेशन समारोह होटल अमर में आयोजित किया गया। शुरुआत में प्रोफेसर बी.डी. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

Feb 2, 2025 - 23:03
 0
आगरा सर्जन्स एसोसिएशन की कमान डॉ. ज्ञान प्रकाश को मिली
होटल अमर में रविवार को आयोजित एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा का सातवां इंस्टॉलेशन समारोह नये अध्यक्ष डॊ. ज्ञान प्रकाश एवं इस मौके पर सम्मानित किए गए सर्जन्स।

निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी का कार्यकाल पूर्ण होने पर डॉ. ज्ञान प्रकाश ने नवागत अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर डॉ. केके अग्रवाल, डॉ. मनोज सिंघल और डॉ. अजय प्रकाश को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सर्जन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. निखिल सिंह थे। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता रहे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. अमित श्रीवास्तव ने की। उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन एएसआईसीओएन की जानकारी दी और उन्हें वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। 

सेक्रेटरी पद का कार्यभार पुनः डॉ. अंकुर बंसल ने संभाला, जबकि ट्रेज़रार के पद पर डॉ. अनुभव गोयल को दोबारा चुना गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में डॉ. उत्कर्ष और डॉ. करण रावत ने शपथ ली।

एसोसिएशन के मेंबर के रूप में डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र पाठक, डॉ. जगत पाल सिंह और डॉ. संदीप गुप्ता चुने गए। डॉ. मयंक जैन को चीफ एडिटर का कार्यभार सौंपा गया। प्रोफेसर प्रशांत लवानिया, प्रोफेसर अवनीश सक्सेना और प्रोफेसर सरीना अग्रवाल को कॉप्टेड मेंबर नियुक्त किया गया। 

डॉ. समीर कुमार को एएसआई बनने और डॉ. अंशिका को एएसआई ट्रैवलिंग फेलोशिप मिलने पर बधाई दी गई।  डॉ. अमित श्रीवास्तव को यूपी डायरेक्टर सोशल सर्विस, प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता को यूपी डायरेक्टर एकेडमिक्स, डॉ. अंकुर बंसल को यूपी सर्जन्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा नेपाल में लेजर प्रोक्टोलॉजी की कार्यशाला आयोजित करने पर सम्मानित किया गया। 

डॉ. अनुभव गोयल को यूपी वेबसाइट मैनेजर नियुक्त किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा और डॉ. अंशिका को इसी यूपीएएसआई बनने की शुभकामनाएं दी गईं। 

कार्यक्रम में डॉ. हरीश, डॉ. रवि गोयल, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. प्रशांत पारीक, डॉ. पुरुसनानी , डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. श्वेतांक, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. एचएल राजपूत, डॉ. पुनीत, डॉ. मानवी, डॉ. आरसी. अग्रवाल, डॉ. अनिल यादव, डॉ. अशोक सहित कई प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

SP_Singh AURGURU Editor