डॉ. मोहित सत्संगी को जर्मनी में मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड इन होम्योपैथी-2025
आगरा। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में आगरा के युवा चिकित्सक डॉ. मोहित सत्संगी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। जर्मनी के कोथेन, फ्रैंकफर्ट में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथिक समित–3 के अवसर पर उन्हें "इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड इन होम्योपैथी-2025" से सम्मानित किया गया।

डॉ. मोहित सत्संगी ने इस उपलब्धि को समाज सेवा को समर्पित करते हुए कहा, यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं और अधिक लोगों तक नि:शुल्क सेवा पहुंचा सकूं।
गौरतलब है कि डॉ. सत्संगी आगरा में प्रत्येक माह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं, जिनसे सैकड़ों मरीज लाभान्वित होते हैं। इससे पूर्व उन्हें दुबई में 'बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट अवार्ड', दिल्ली में 'स्टार ऑफ होम्योपैथी अवार्ड', लखनऊ में 'होम्यो चिकित्सा रत्न सम्मान' और 'मास्टर ऑफ होम्योपैथी अवार्ड' जैसे कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है।