कासगंज के डॊक्टर की बरेली में संदिग्ध हालात में मौत

बरेली। कासगंज के सहावर कस्बे के रहने वाले 30 वर्षीय डॉ. आशीष कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली में मौत हो गई। डॊ. आशीष के परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने उनकी हत्या की है।

Mar 25, 2025 - 21:03
 0
कासगंज के डॊक्टर की बरेली में संदिग्ध हालात में मौत

-बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना पर पत्नी के बुलावे पर ससुराल पहुंचे थे

बरेली के थाना भोजीपुरा के प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि डॉ. आशीष कुमार की मौत बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज में हुई । डॉ. आशीष के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा।

परिवारीजनों की मानें तो ससुराल वालों ने आशीष को उनके चार साल के बेटे की तबीयत खराब होने की बात कहकर बुलाया था। जब परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली, तो उनके होश उड़ गये।

मृतक के चचेरे भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि 21 मार्च को आशीष की पत्नी सरस्वती ने फोन पर डॊ. आशीष को बताया था कि उनके बेटे की तबीयत बहुत खराब है और उन्हें तुरंत बरेली पहुंचें। डॊ. आशीष बिना देर किए बरेली पहुंचे। इसके बाद अचानक परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली।

डॊ. आशीष के परिजनों का आरोप है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है। सोमवार को आशीष के ससुराल पक्ष से उनके परिवार को फोन आया कि आशीष अस्पताल के बेड से गिरकर बेहोश हो गए हैं। जब परिजन निजी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आशीष के शरीर पर कई चोटों के निशान थे। परिवार को शक है कि आशीष को बुलाकर पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उनकी जान ले ली गई।

डॉ. आशीष की शादी छह साल पहले सरस्वती से हुई थी। सरस्वती का मायका उझानी में है। आशीष के परिवार में उनकी मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। उनका चार साल का बेटा अब पिता की छत्रछाया से वंचित हो गया है।

SP_Singh AURGURU Editor