किसानों का प्रदर्शन के बाद बोले डीएम- नहरों की सफाई की जांच कराउंगा
आगरा। नहरों की शिल्ट साफ सफाई में सरकारी धन का बंदरबांट, नहरों की साफ सफाई में केवल औपचारिकता बरतने को लेकर किसानों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस पर जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे नहरों की सफाई की जांच कराएंगे।
किसान नेता दिलीप चौधरी के नेतृत्व में किसान नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। किसानों का कहना था कि उनसे नवंबर के प्रथम सप्ताह में पानी देने का वायदा किया गया है पर वर्तमान में सफ़ाई न होने से नहरें सूखी पड़ी हैं।
नहरों की साफ सफाई में वरती जा रही घोर अनियमितताओं की शिकायत करने के लिए किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि नहरों की साफ सफाई का कार्य चल रहा, नहरों में तलीझाड सफाई नहीं की जा रही, कई नहरों में जलकुम्भी को भी नहीं हटाया गया है।
किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि आगरा राजवाह,सिकंदरा आगरा टर्मिनल सहित फ़तेहपुर सीकरी से पोषित अन्य नहरों की साफ सफाई में नहरों में मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा। किसानों को चिंता सत्ता रही है कि टेल तक पानी कैसे पंहुचेगा। सिंचाई विभाग की गैर जिम्मेदारी के कारण से नहरें टूटने फूटने की संभवाना भी अधिक रहेगी और नुकसान किसानों की फसलों को होगा।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि नहरों की साफ सफाई की जाँच कराने के साथ ही मानकों के अनुसार शिल्ट सफाई के बाद ही पानी छौड़ा जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में भीखचंद्र उपाध्याय,ओमप्रकाश,केशव बघेल, सुरेश, विजेंद्र सिंह कुशवाह, विष्णु भगवान शर्मा, राजू सिंह,दाताराम लोधी, बाबूलाल, मुकेश कुमार,भोला पंडित आदि थे।
What's Your Reaction?