डीएम ने नगर आयुक्त को फोन पर ही जनकपुरी के कार्य कराने के दिए निर्देश

आगरा। जनकपुरी क्षेत्र (कोठी मीना बाजार) में नगर निगम से स्वीकृत 20 कार्य अभी तक शुरू न होने पर डीएम अरविंद मलप्पा ने नगर आयुक्त को मौक़ा स्थल से ही फोन पर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

Sep 22, 2024 - 21:11
 0  78
डीएम ने नगर आयुक्त को फोन पर ही जनकपुरी के कार्य कराने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी आज जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने जनक महल से लेकर निकासी द्वार, फूड, कोर्ट, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था को देखा। किसी काम में कमी न रह जाए, इसके लिए बारीकी से हर काम को देखा। जनक महल के आस-पास के क्षेत्रों में भी भ्रमण कर सड़क, लाइट, खरंजे आदि के काम को परखा। 
जनकपुरी आयोजन समिति द्वारा जनकपुरी क्षेत्र के विकास के लिए 62 कार्यों की सूची दी गई थी। जिसमें से अभी तक 42 कार्य प्रारम्भ हो पाए हैं। जिलाधिकारी ने बचे 20 कार्यों को भी जल्दी शुरु कराने का निर्देश दिया। जनक महल स्थल से ही नगरायुक्त को फोन किया और समय से पूर्व कार्य करने के लिए आदेशित किया। 
मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि जनकपुरी महल का हर काम श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।श्रद्धालुओं का आगमन, निकासी , बिजली, पानी हर चीज को ध्यान में रखा जा रहा है। जिससे किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो। 
निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, राहुल सागर, मुनेन्द्र जादौन, निशांन्त चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, प्रमोद सिंह, रवि नारंग आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow