दस दिन बाद शुरू हुई संत प्रेमानंद की रात्रि यात्रा  में दीवाली जैसा माहौल

वृंदावन। वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की रुकी हुई रात्रि पदयात्रा दस दिन बाद फिर से शुरू हो गई है। बीती रात दो बजे संत प्रेमानंद महाराज अपने आवास श्रीकृष्णशरणम से रमणरेती स्थित श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम के लिए निकले तो उनके दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। दो किलोमीटर लम्बे पदयात्रा मार्ग पर पहले से भी ज्यादा जोश नजर आया। उस एनआरआई सोसाइटी ने रात्रि यात्रा में महाराज का स्वागत किया, जिसने पहले इस यात्रा का विरोध किया था। 

Feb 18, 2025 - 16:05
 0
दस दिन बाद शुरू हुई संत प्रेमानंद की रात्रि यात्रा  में दीवाली जैसा माहौल
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की दस दिन बाद शुरू हुई रात्रि यात्रा की एक झलक।  

-एनआरआई ग्रीन सोसाइटी पश्चाताप के बाद फिर से रात्रि यात्रा शुरू की है संत ने

-दो किलोमीटर लम्बे मार्ग पर दीपमाला, फूलों की रंगोली, सजावट, गुब्बारों के गेट

-विरोध करने वाली एनआरआई सोसाइटी के लोगों ने भी किया भव्य स्वागत

विगत छह फरवरी को संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रि यात्रा एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों द्वारा किए गए विरोध की वजह से स्थगित कर दी थी। संत इसके बाद अपने आवास से आश्रम तक रात में दो बजे जाते तो हर रोज ही थे, लेकिन उन्होंने मार्ग बदल दिया था।

संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा रुकते ही वृंदावन में एनआरआई ग्रीन सोसाइटी का भारी विरोध शुरू हो गया था। यहां तक कि इस सोसाइटी के आसपास के दुकानदारों ने सोसाइटी के लोगों के बॊयकाट के पोस्टर अपनी दुकानों पर लगा दिए थे। इन दुकानों से इस सोसाइटी के लोगों को सामान नहीं दिया जा रहा था। उधर प्रेमानंद महाराज की रात्रि दर्शन यात्रा के दौरान उनके दर्शन के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु भी बहुत मायूस हो गए थे। दो किलोमीटर लम्बे इस यात्रा मार्ग पर रात यात्रा के समय अस्थायी दुकानें लगाने वाले सैकड़ों दुकानदार भी बेरोजगार हो गए थे।

चौतरफा विरोध होते देख एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने तीन दिन पहले प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचकर अपनी भूल मानते हुए क्षमायाचना की थी। सोसाइटी अध्यक्ष ने संत से निवेदन किया था कि सोसाइटी के लोग अपनी भूल के लिए माफी मांगना चाहते हैं। संत ने इस पर सोसाइटी के लोगों को आने की अनुमति दे दी थी। अगले दिन सोसाइटी के लोगों ने संत प्रेमानंद से क्षमायाचना कर अपनी रात्रि यात्रा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया था।

बीती रात संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा फिर से शुरू हो गई। रात्रि यात्रा पुनः शुरू होने पर श्रीकृष्णशरणम आवास से लेकर रमणरेती आश्रम के दो किलोमीटर लम्बे मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अस्थायी दुकानें फिर से सज गईं। भक्तों ने पूरे दो किलोमीटर लम्बे मार्ग पर संत के स्वागत में गुब्बारों के गेट बना रखे थे। पूरे मार्ग पर फूलों के रंगोली सजाई गई थी।

संत प्रेमानंद के आगे-आगे फूल बिछाए जा रहे थे। और तो और, यात्रा जब एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के सामने पहुंची तो सोसाइटी के लोगों ने एक बड़ी फूलमाला पहनाकर संत का स्वागत किया और अपने किए के लिए पुनः माफी मांगी। इस पर संत प्रेमानंद ने सोसाइटी के लोगों से कहा कि आपसे हमारा कोई विरोध नहीं है। बृजवासी तो हमारे आराध्य हैं, पूज्य हैं। हम आपका कभी अहित नहीं कर सकते।

SP_Singh AURGURU Editor