आगरा और अलीगढ़ जिले के डीएम को मिला बड़े दिन का तोहफा, सचिव पद पर प्रोन्नत
आगरा। सरकार ने बड़े दिन का तोहफा देते हुए वर्ष 2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया है। ये अब विशेष सचिव से सचिव बना दिए गए हैं। प्रोन्नति पाने वालों में आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हैं।
सचिव रैंक में प्रमोशन देने के बाद फिलहाल सभी आईएएस अधिकारियों को वर्तमान पदों पर बरकरार रखा गया है। इनमें से कई आईएएस विभिन्न जिलों की कमान संभाले हुए हैं। चूंकि विशेष सचिव स्तर के आईएएस को जिलों की कमान सौंपी जाती है, इसलिए माना जा रहा है कि प्रोन्नत किए सभी अधिकारियों को जल्द ही नई तैनाती दी जाएगी। इनमें से कुछ आईएएस को मंडलायुक्त बनाए जाने की भी संभावना है।
शासन ने आईएएस सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आंनद, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, वैभव श्रीवास्तव सहित 18 आईएएस को प्रोन्नत किया है।
What's Your Reaction?