जिलाधिकारी ने बाईंपुर स्थित तीन गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सिकन्दरा के ग्राम बाईपुर स्थित गौशालाओं का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने तीन गौशालाओं - कन्हैया गौशाला, साहब सिंह सिकरवार सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला  और पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

Feb 5, 2025 - 23:00
 0
जिलाधिकारी ने बाईंपुर स्थित तीन गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
बाईंपुर स्थित एक गौशाला में निरीक्षण करते जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी।

निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने पाया कि इन गौशालाओं में कुल 1600 गौवंश संरक्षित हैं, जिनकी देखभाल के लिए 19 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। गौशालाओं में गंगाजल पेयजल योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती है और गौवंशों के अलावा उनके नवजात बच्चों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने गौशालाओं के संचालकों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए और गौवंशों को समय-समय पर हरित चारा और उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए कि समय-समय पर गौवंशों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार टीकाकरण और उपचार किया जाना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान, अपर निदेशक, पशु पालन डॉ. देवेंद्रपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सिकन्दरा डॉ. राकेश, सचिव श्री सौरभ गौतम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor