व्यापारी पर एक लाख के जुर्माने पर जिला जज का स्टे

आगरा। जिला जज ने एडीएम द्वारा पारित एक आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें एक आरोपी पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

Feb 3, 2025 - 17:54
 0
व्यापारी पर एक लाख के जुर्माने पर जिला जज का स्टे

 -जनपद न्यायाधीश ने 30 प्रतिशत राशि जमा करने के आदेश के साथ दिया स्थगनादेश

मामले के अनुसार, थाना सदर के गणेश विहार कालॊनी, ताल सैमरी निवासी राजकुमार के प्रतिष्ठान पर निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 08 मार्च 2016 को पनीर का सैंपल लिया था। नमूना जांच में अधोमानक पाया गया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

एडीएम ने आरोपी को एक लाख रुपये के अर्थ दंड से दंडित करने के आदेश दिए थे, लेकिन आरोपी ने अपनी अधिवक्ता कामिनी जैन के माध्यम से जिला जज की अदालत में इस आदेश को चुनौती दी। जिला जज ने आरोपी की अपील स्वीकार की और अर्थ दंड राशि की 30 प्रतिशत राशि जमा करने पर एडीएम के आदेश को स्थगित करने के आदेश दिए।

SP_Singh AURGURU Editor