गणतंत्र दिवस पर रौशनी में नहाया जिला मुख्यालय
आगरा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस मौके पर जिला मुख्यालय रंगीन रौशनी से जगमगा रहा है। एमजी रोड से गुजरते समय रौशनी में नहाई कलक्ट्रेट की बिल्डिंग की आभा देखते ही बन रही है। अन्य सरकारी इमारतों पर भी लाइटिंग की गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड होगी।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में सरकारी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस लाइन में होने वाली परेड की सलामी उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय लेंगे।
जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिले भर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब की बिक्री न होने देने के लिए आबकारी विभाग की टीमें चेकिंग अभियान भी चला रही हैं।