शैक्षिक महासंघ का जिला सम्मेलन अब 24 दिसंबर को, दायित्व सौंपे गए

आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग का जिला सम्मेलन अब 12 दिसंबर के बजाय 24 दिसंबर को होगा। महासंघ की जिला कार्यकारिणी की गुरुवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। 

Dec 6, 2024 - 10:20
 0
शैक्षिक महासंघ का जिला सम्मेलन अब 24 दिसंबर को, दायित्व सौंपे गए
शैक्षिक महासंघ की बैठक में बोलते डा. देवी सिंह नरवार।

वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आगरा महानगर के माध्यमिक विद्यालयों में सम्पर्क के लिए महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार तथा वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। 

तहसील एत्मादपुर के लिए जिला संघर्ष समिति के संयोजक मनोज कुमार, तहसील फतेहाबाद एवं बाह के लिए जिला प्रभारी गिरीश त्यागी,  तहसील खेरागढ़ एवं किरावली क्षेत्र के लिए जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह तथा जिला महामंत्री डॉ0 दुष्यन्त कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित की गयी। बैनर तैयार कराने तथा पत्रक तैयार कराने का कार्य डॉ. देवी सिंह नरवार को सौंपा गया। 

समस्त कार्यों में समन्वय स्थापित करने तथा सभी को निर्देश जारी करने का दायित्व डॉ. देवी सिंह नरवार को सौंपा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद को कुछ चयनित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाये। इसके लिए चयन-समिति डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा तथा डॉ.  देवी सिंह नरवार के संयुक्त नेतृत्व में गठित की गयी है। 

सम्मेलन में राष्ट्रीय हित में, शिक्षकों के हित में, शिक्षा के हित में तथा छात्रों के हितों में प्रस्ताव पारित किये जायेगें और उन्हें प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। जनपद का कोई भी शिक्षक व्हाट्सएप नं. 9557746977 पर प्रस्ताव भेज सकता है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ. दुष्यन्त कुमार सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor