डीएम के तबादले से दिशा की बैठक टली, आज होनी थी
आगरा। जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की आज शनिवार को होने वाली बैठक जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के तबादले की वजह से स्थगित कर दी गई है।
इससे पहले यह बैठक लोकसभा चुनाव से कई माह पहले हुई थी। आज की बैठक लगभग आठ महीने बाद होने जा रही थी। इस बैठक में जिले के समस्त अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं।
इस बैठक के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें लगभाय 45 विभागों के अधिकारी शामिल होते हैं। जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद विधायक के अलावा ब्लॉक प्रमुख तक इस बैठक में आमंत्रित किए जाते हैं।
मंडल आयुक्त और पुलिस कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी एवं अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहते हैं।
दिशा का अध्यक्ष जिले का सांसद होता है। पिछले साल तक इस कमेटी के अध्यक्ष आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल थे। इस साल कमेटी की अध्यक्षता सांसद राजकुमार चाहर के पास है। प्रोफेसर बघेल एटा की दिशा के अध्यक्ष हैं।
What's Your Reaction?