आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में दिशा ने लूट ली महफिल, शाहरुख, विराट ने भी किया डांस

कोलकाता। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार हुई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को बुलाया। विराट आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। उनके साथ स्टेज पर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी पहुंचे। शाहरुख खान के अलावा करण औजला, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे सितारों ने भी परफॉर्म किया। खासकर दिशा ने आते ही महफिल लूट ली।

Mar 22, 2025 - 20:08
 0
आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में दिशा ने लूट ली महफिल, शाहरुख, विराट ने भी किया डांस

विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ स्टेज पर डांस भी किया। पहले रिंकू सिंह के साथ शाहरुख ने डांस किया। विराट कोहली बचकर निकलाना चाहते थे लेकिन किंग खान क्रिकेट के किंग को नहीं जाने दिया। उन्होंने विराट से डांस के लिए कहा, जिसके लिए वह तैयार भी हो गए। इसके बाद शाहरुख की फिल्म पठान का गाना, झूमे जो पठान बजा। इसपर विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ डांस किया।

विराट कोहली और रिंकू दोनों ने उद्घाटन समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक छोटी सी बातचीत की। इस दौरान शाहरुख ने विराट से पूछा कि क्या अगली पीढ़ी, बोल्ड पीढ़ी का खेल के प्रति दृष्टिकोण तेज होगा या उनकी पीढ़ी, गोल्ड पीढ़ी में अभी भी टीम को जीत दिलाने के लिए जरूरी चीजें हैं।

विराट कोहली ने इस मौके पर कहा- बोल्ड पीढ़ी बहुत मजबूती से आगे आ रही है, लेकिन पुरानी पीढ़ी अभी भी यहां है। प्रभाव डालने के लिए तैयार, अभी भी खेल खेलने के लिए तैयार और उम्मीद है कि आने वाले सालों में इन सभी प्यारे प्रशंसकों के लिए और भी यादें बनाते रहेंगे।'

आईपीएल के 18 साल पूरे होने पर विराट कोहली को सम्मानित भी किया गया। बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली को मोमेंटो मिला। डांस के बाद विराट स्टेज से चले गए थे। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके बाद शाहरुख खान ने विराट को एक बार फिर बुलाया। बीसीसीआई की तरफ से इसके बाद विराट कोहली को सम्मानित किया गया।

दिशा ने स्टेज पर आते ही तमाम गानों पर डांस किया। दिशा ने बागी 3 के गाने पर डांस किया। दिशा की कमाल की परफॉर्मेंस ने स्टेज को हिला दिया। दिशा पाटनी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान एक शानदार ड्रेस पहनी थी। इसमें वह वाइट कलर की एक वेस्टर्न टू पीस ड्रेस में नजर आईं। दिशा इस ड्रेस में काफी शानदार दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर लोग उनके फेशन सेंस की काफी तारीफ कर रहे हैं।

दिशा से पहले मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा करण औजला और शाहरुख खान जैसे सितारे भी परफॉर्म करते हुए नजर आए।