दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, ठगने वालों में जूना अखाड़े के आचार्य भी

बरेली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी (पुलिस अधिकारी) जगदीश पाटनी के साथ 25 लाख की ठगी हो गई। सरकार में कोई उच्च पद अथवा किसी आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर उन्हें ठगा गया। ठगी करने वाले पांच लोगों में जूना अखाड़े के एक आचार्य का भी नाम है।  

Nov 15, 2024 - 22:26
 0  224
दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, ठगने वालों में जूना अखाड़े के आचार्य भी

-रिटायर्ड डीएसपी हैं दिशा के पिता, किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर ऐंठे 25 लाख

 बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर पांचों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में बरेली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

पांच लाख नकद दिए और तीन खातों में भेजे बीस लाख रुपये

 

सिविल लाइंस में चौपला के पास रहने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने बताया कि आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित हैं। शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाडे़ के आचार्य जय प्रकाश से कराई। इन लोगों ने बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए उन्हें किसी सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या फिर कोई अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया। विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने उनसे कुल 25 लाख रुपये लिये। पांच लाख रुपये नगद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए।

 

एक मंत्री का कथित ओएसडी भी शामिल

 

जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। बाद में जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी  तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं और रंगदारी दिखाने लगे। उनका आरोप है कि यह गिरोह झूठे राजनीतिक संपर्कों का दावा करके लोगों को ठगता है।

 

शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है और झूठा विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति हिमांशु को मंत्री का ओएसडी  बताकर उससे मिलवाया, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने इसकी शिकायत एसएसपी से की।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जय प्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor