पति की घिनौनी हरकत, पत्नी के साथ अंतरंगता की वीडियो बनाकर विदेशी वेबसाइट पर डाल रहा था, केस दर्ज
आगरा। पति संबंध बनाने के दौरान अपनी पत्नी का मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर एक विदेशी वेबसाइट पर अपलोड करता था। पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसको परेशान किया गया। उसके गहने लेकर घर से भगा दिया। साथ ही उसके 11 वर्षीय बेटे को इतना पीटा और परेशान किया कि उसका मानसिक अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला का आरोप है कि सास-ससुर और देवर-देवरानी दहेज के लिए ताने कसने लगे। महिला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला से अश्लील बातें करने की चैटिंग मिली। जब उसने ससुर से पति की शिकायत की तो उन्होंने बेटे को कुछ कहने के बजाय उल्टा उसी को डांटा।
महिला ने बताया जब उसने पति की हरकतों का ज्यादा विरोध किया तो ससुरालीजन उसके 11 वर्षीय बेटे को ही मारने-पीटने लगे।
महिला का कहना है कि बेटा इतना भयभीत हो गया कि उसका इलाज मानसिक अस्पताल में कराना पड़ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?