विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर आगरा में मंथन शुरू 

-विजन 2047 के तहत ताज कन्वेंशन सेंटर में चल रही केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की कार्यशाला  आगरा। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में पंचायती राज विभाग की भूमिका की कार्य योजना तैयार करने को आगरा में एक दिवसीय मंथन शुरू हो गया है।

Nov 19, 2024 - 13:39
Nov 19, 2024 - 13:41
 0  6
विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर आगरा में मंथन शुरू 
शिल्पग्राम रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मंचस्थ हैं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया आदि।

शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ताज कन्वेशन सेंटर के सभागार में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला का आज सुबह शुभारंभ हो चुका है। कार्यशाला में पंचायत स्तर पर सर्विस डिलीवरी के सुदृढ़ीकरण, ईज ऑफ लिविंग पर चिंतन हो रहा है। 

पंचायत सम्मेलन का केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक छोटेलाल वर्मा, सचिव पंचायतीराज विवेक भारद्वाज और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। 

पंचायत सम्मेलन में सात राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पंचायतों में जमीनी स्तर  पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देने हेतु चिंतन  किया जा रहा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में पंचायत राज विभाग की भूमिका पर भी मंथन चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow