डॊ. आंबेडकर और हार्वर्ड विवि की संयुक्त संगोष्ठी में पहले दिन अवैध आवर्जन पर चर्चा  

  आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा तथा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल एकेडमी की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार से विवि के संस्कृति भवन में शुरू हो गई। इन तीन दिनों के दौरान देश-दुनिया के विद्वान अपने शोध पेपर पढ़ेंगे। सोमवार को संगोष्ठी में अवैध आव्रजन पर चर्चा हुई।

Dec 16, 2024 - 20:16
 0
डॊ. आंबेडकर और हार्वर्ड विवि की संयुक्त संगोष्ठी में पहले दिन अवैध आवर्जन पर चर्चा   
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा तथा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से संस्कृति भवन में शुरू हुई इंटरनेशनल एकेडमी की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मौजूद विद्वतजन।  

इस संगोष्ठी का उद्घाटन प्रोफेसर नरेंद्र रस्तोगी, निदेशक सेंटर फॉर ग्लोबल बिजनेस स्टडीज हॉवर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका तथा ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आनंदी पी साहू, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने तथा संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके संस्कृति भवन में किया।

 

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के तमाम प्रतिनिधि अपने -अपने शोध पत्र पढ़ेंगे। पहले दिन इटली, फ्रांस, नाइजीरिया, अमेरिका सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए विद्वानों ने अपने-अपने शोध पत्र पढ़े। प्रोफेसर मनोज दीक्षित कुलपति, गंगा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रोफेसर आलोक राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय सहित तमाम विद्वानों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

 

पूरन डावर समेत चार पुरातन छात्रों का सम्मान

इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के द्वारा आगरा विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पुरातन छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियां के लिए सम्मानित भी किया गयासम्मानित पुरातन छात्रों में शहर के प्रमुख उद्योगपति पूरन डावर, होटल ग्रैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर  अरुण डंग, कोहिनूर एंपोरियम के मैनेजिंग डायरेक्टर जीजी माथुर, ओसवाल एंपोरियम के अशोक जैन व संस्कृति वेकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सक्सेना प्रमुख है। इन सभी विशिष्ट पुरातन छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चित्र देकर के सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर हावर्ड यूनिवर्सिटी से मार्लिन सेफॉकल, प्रो. नरेन्द्र कुमार रस्तोगी, प्रो. एवरिश्तो साउथ अफ्रीका, प्रो. आनंदी पी साहू ओकलैंड यूनिवर्सिटी, प्रो.एसपी बंसल हिमाचल प्रदेश, प्रो. मनोज अग्रवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। प्रो. अरुणेश पाराशर हरिद्वार, डॉ नरेन्द्र कुमार अमिटी यूनिवर्सिटी,डॉ. अजय कुमार मिश्रा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर, प्रो. संजय निपोरिया बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी व डॉ संजय त्रिपाठी आदि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor