aurguru news: जीएसटी की विसंगतियों पर की चर्चा
आगरा के व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रविवार को लखनऊ में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ पेठा, जूता, कपड़ा आदि व्यवसाय पर लगाई गई जीएसटी की विसंगतियों पर चर्चा की। व्यापारी नेताओं की मांग थी कि इन व्यवसायों पर जीएसटी में राहत दी जानी चाहिए।चर्चा करने वाले व्यापारी नेताओं ने टी एन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल एवं संदीप गुप्ता आदि शामिल थे। वित्त मंत्री से इनकी मुलाकात उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कराई।

SP_Singh
AURGURU Editor
Related Posts
aurguru news:खंदारी के पास अचेतावस्था में मिली युवती
SP_Singh Aug 25, 2024 0