'तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है...', डिजिटल अरेस्ट ने डराकर महिला को मार डाला

आगरा। डिजिटल अरेस्ट की वजह से पहली बार एक मौत हुई है। आगरा में एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। साइबर ठग ने कॉल कर महिला से कहा था कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। एक घंटे के अंदर अगर एक लाख रूपये नहीं भेजे तो वीडियो वायरल कर देंगे। इससे टीचर परेशान हो गईं। स्कूल से घर आने के बीच ही बेचैनी बढ़ने लगी थी। घर पहुंचते ही तबितय और बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। महिला के बेटे ने कॉल डिटेल और सबूत पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।

Oct 3, 2024 - 17:06
 0  596
'तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है...', डिजिटल अरेस्ट ने डराकर महिला को मार डाला

सुभाष नगर में रहने वाली मालती वर्मा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में टीचर थीं। 30 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पुलिस की वर्दी में फोटो लगा रखी थी। मालती ने कॉल रिसीव की। दूसरी ओर से कहा गया कि आपकी बेटी को पुलिस ने सेक्स रेकेट में पकड़ा है। अभी पुलिस ने लिखा पढ़ी नहीं की है। आपकी बदनामी हो सकती है। इसलिए कॉल कर रहे हैं। अगर आप चाहती हैं कि वीडियो वायरल न हो, केस दर्ज न हो तो तुरंत एक लाख रूपये भेजें।

फोन करने वाले व्यक्ति ने एक नंबर भेजा। दोबारा फोन करके 15 मिनट में रूपये भेजने के लिए फिर धमकाया। कहा कि बेटी को जेल भेज देंगे। मालती वर्मा परेशान हो गईं। बेटे दीपांशु को फोन किया। कहा कि एक लाख रूपये एक नंबर पर भेजने हैं। बेटे नू पूछा बात क्या है तो कुछ नहीं बताया। बेटे ने दबाव देकर पूछा तो कहा कि बहन को पुलिस ने पकड़ लिया है। बात करते करते उनकी सांस फूल रही थी। 

बेटे ने नंबर भेजने को कहा। मालती ने बेटे को नंबर भेजा तो एक नंबर भारत जब​कि दूसरा पाकिस्तान का था। बेटा समझ गया कि फर्जी नंबर है। भारत वाले नंबर पर फोन किया तो सामने से आवाज आई कि जल्दी पैसे भेजें। दीपांशु ने अपनी मां मालती वर्मा को फोन किया कि फर्जी कॉल है बहन से बात हो गई है। वे परेशान न हों। 

दीपांशु ने बताया कि फोन करीब 3.30 बजे आया था। जैसे ही उनकी मां घर आईं उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचा नहीं सके। बहन के पकड़े जाने की बात से सदमा लगा था। मां का फोन आने के बाद दीपांशु ने दोनों बहनों को भी फोन किया था लेकिन एक कॉलेज में जबकि दूसरी शहर में एक अन्य स्थान पर थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor