धनगरों ने पूछा- आगरा के सांसद हमारी जाति के तो हमें सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिए जा रहे?
यूपी का धनगर समाज लम्बे समय से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाने की लड़ाई लड़ रहा है। सपा सरकार के समय अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनने शुरू हुए थे। बाद में प्रशासन ने ये सर्टिफिकेट बनाने रोक दिए। इसके बाद योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में शामिल तत्कालीन पशुपालन मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने प्रयास कर धनगर सर्टिफिकेट बनाने का शासनादेश जारी कराया था। इसके बावजूद किसी जिले में धनगर जाति प्रमाण पत्र प्रशासन नहीं बना रहा।
-टूंडला के भाजपा विधायक बोले-अड़चनें दूर कराने को मुख्यमंत्री से मिलवाउंगा
-सपा नेता महाराज सिंह बोले- सपा की सरकार आते ही हर जाति में सर्टिफिकेट होगा
-डीएम को अल्टीमेटम देंगे, फिर भी सर्टिफिकेट न मिले तो फिर तो आंदोलन- नरेंद्र बघेल
आगरा। अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र न बनने को लेकर धनगर समाज ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है। रविवार को बुलाई गई एक बैठक में यह सवाल उठाया गया कि जब आगरा के सांसद धनगर समाज से हैं तो फिर समाज के दूसरे लोगों के प्रमाण पत्र प्रशासन क्यों नहीं जारी कर रहा।
इसी मुद्दे को लेकर खंदारी में हुई इस बैठक में भाजपा, राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के नेता भी पहुंचे। टूंडला के भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर ने धनगर समाज के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार धनगरों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तैयार है। जो भी बाधाएं आ रही हैं, उसके लिए मैं आपकी (समाज के प्रमुख लोग) मुलाकात मुख्यमंत्री से कराऊंगा।
टूंडला के भाजपा विधायक की बात सुनने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव महाराज सिंह धनगर ने कहा कि धनगर समाज के प्रमाण पत्र बनने में आज जो समस्या आ रही है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद समाज के हर व्यक्ति के हाथ में धनगर जाति प्रमाण पत्र होगा। यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धनगर समाज के प्रति वायदा है।
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष नरेंद्र धनगर ने सुझाव रखा कि कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द आगरा के जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक समयावधि का अल्टीमेटम दे। इस अवधि के बाद भी धनगर जाति प्रमाण पत्र बनने शुरू न होने पर समाज आंदोलन का रास्ता अपनाए।
धनगर समाज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह धनगर ने तो यहां तक कह दिया कि जब आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल धनगर समाज से ही हैं, तो फिर आगरा के धनगर समाज के दूसरे लोगों को धनगर जाति प्रमाण पत्र क्यों नहीं जारी हो रहे। जब देश एक विधान और एक संविधान से चल रहा है तो समाज के लोगों के साथ प्रशासन का यह दोहरा रवैया क्यों है।
शिव सिंह धनगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के प्रारंभ में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर विधायक प्रेमपाल धनगर, रालोद नेता नरेंद्र धनगर और सपा नेता महाराज सिंह धनगर ने माल्यार्पण किया।
इस बैठक में शिव सिंह बघेल, अशोक होल्कर, लाखन बघेल, गौरव बघेल, अशोक बघेल, प्रदीप बघेल, विनय परिहार, राजेश बघेल, बीधाराम धनगर, प्यारेलाल बघेल, नरेश धनगर, हेत सिंह बघेल, पूरन सिंह, रंजीत सिंह आदि की मौजूदगी खास थी।
What's Your Reaction?