ख्वासपुरा में होंगे 86 लाख रुपये से विकास कार्य
आगरा। नगर निगम द्वारा शहर के ख्वासपुरा क्षेत्र में 86 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। मंगलवार को महापौर हेमलता कुशवाह ने इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

- महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास
इस दौरान विधायक डॉ जीएस धर्मेश और विधायक भगवान सिंह कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने महापौर व माननीय विधायकों का सम्मान किया।
शिलान्यास करने के बाद महापौर ने कहा कि ख्वासपुरा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की आवश्यकता थी। लंबे समय से जनता द्वारा इन विकास कार्यों को कराए जाने की मांग की जा रही थी जिसके मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों को इन विकास कार्यों को कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया गया और अब विकास कार्यों का शिलान्यास भी हो गया है। जल्द ही क्षेत्र के लोग इन विकास कार्यों का लाभ उठा पाएंगे।
महापौर ने बताया कि 86 लाख रुपये की लागत से ख्वासपुरा क्षेत्र में लिंक रोड, नाली व सीसी कार्य इत्यादि कराए जाएँगे। इन विकास कार्यों के होने के पश्चात् क्षेत्र चमक जाएगा। महापौर ने कहा कि शहर के किसी भी मोहल्ले, बस्ती व कॉलोनियों में रुके हुए विकास कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता है और वह अपने कार्यकाल में इन सभी विकास कार्यों को चिन्हित करके उन्हें पूर्ण कराने का कार्य कर रही हैं।