पिनाहट में डीएपी खाद को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन, दुकानदारों ने भी खोला मोर्चा

  पिनाहट। कस्बे में नदगवां मार्ग स्थित एक खाद बीज भंडार पर आज दूसरे दिन भी भारी हंगामा हुआ। उधर भाकियू के इस आंदोलन के खिलाफ कस्बे के सभी खाद विक्रेता भी एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन के अधिकारियों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत किया।

Nov 23, 2024 - 22:29
 0  15
पिनाहट में डीएपी खाद को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन, दुकानदारों ने भी खोला मोर्चा
पिनाहट में डीएपी को लेकर शनिवार को हुए हंगामे की एक झलक।

बीते कल यह विवाद तब शुरू हुआ था जब भाकियू के पदाधिकारी पलोखरा गांव निवासी कुंवरपाल सिंह तोमर डीएपी खाद लेने के लिए इस दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि दुकान संचालक ने उन्हें डीएपी खाद प्रतिबोरी 1750 रुपए मांगे।

 

किसान के ओवर रेट कहने पर दुकानदार ने स्टॉक निल बता दिया जबिक दुकान में डीएपी के कट्टे साफ नजर आ रहे थे। किसान नेता ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दुकान संचालक ने हाथापाई कर दी।

 

इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसीलध्यक्ष भानुप्रताप उर्फ मोनू शर्मा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। नायब तहसीलदार दयानंद पोरूस पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं को समझाने का प्रयास किया, किसान गोदाम में बिना स्टाक के अधिक बोरियां होने का शक जताते हुए नारेबाजी करते धरने पर बैठ गए।

 

 

उधर किसान नेता मोनू शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार शाम से चला धरना प्रदर्शन शनिवार सुबह तक जारी रहा। किसानों की मांग नायब तहसीलदार विजय श्याम और दयानंद पोरूस पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे गोदाम के दरवाजे को खुलवाया गया। गोदाम के अंदर खाद की बोरियां उपलब्ध नहीं पाई गई।

 

इस पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष मोनू शर्मा ने कहा कि रातों-रात खाद की बोरियां यहां से हटा दी गई हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों समझाकर शांत किया।

 

धरना प्रदर्शन में राम वकील परिहार,  जितेंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह तोमर,  ओम नरेश,  विजय सिंह, मनीराम, राममूर्ति शर्मा, सुमित, सुरेंद्र और संदीप आदि मौजूद रहे।

 

उधर शनिवार को सुबह ही कस्बे के सभी खाद विक्रेता भी एकत्रित हो गए और आंदोलनरत किसानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दुकानें बंद रखने का ऐलान कर दिया। दुकानदार संजय, अभिषेक, सुरेश, राजीव ने किसान नेताओं पर जबरन खाद लेने और जबरदस्ती करने के गंभीर आरोप लगाए। प्रशासन के अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor