बटेश्वर के दंगल में आखिरी कुश्ती दिल्ली के नासिर ने जीती, लोक मेले का समापन

आगरा। बुधवार को हुए कुश्ती दंगल के साथ जिला पंचायत के बटेश्वर लोक मेले का समापन हो गया। यह मेला पूरे एक महीने तक चला, जिसमें पहले दो सप्ताह पशु मेला लगा और इसके बाद लोक मेला शुरू हुआ। दंगल की आखिरी कुश्ती दिल्ली के नासिर और सागर पहलवान के बीच हुई। विजेता रहे नासिर। 

Nov 20, 2024 - 22:58
 0  36
बटेश्वर के दंगल में आखिरी कुश्ती दिल्ली के नासिर ने जीती, लोक मेले का समापन

जिला पंचायत द्वारा आयोजित किए गए इस दंगल में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली,  हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में पहलवान पहुंचे। कुश्ती के दांव-पेंच देखने के लिए आसपास के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे। अखाड़े में उतरे पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी देने के लिए हर दांव चला। दंगल की रोमांचक कुश्ती देवा थापा पहलवान की रही, जिन्होंने एक एक लाख के इनाम की कुश्ती जीती।

दंगल की आखिरी कुश्ती 2.5 लाख रुपए इनाम की थी। यह कुश्ती दिल्ली के पहलवान नासिर और सागर के बीच हुई, जिसमें जीत का सेहरा नासिर के सिर बंधा। 

कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदोरिया, एमएलसी विजय शिवहरे और पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर थे। इन सभी ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार राशि प्रदान की। विजेता पहलवानों के साथ उपविजेता पहलवानों को भी सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए दंगल में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को शुभकामनाएं दीं। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने मेले के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगले साल और बेहतर तरीके से मेला आयोजित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor