दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स हराया

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मैच के बाद एक विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 209 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीत लिया। इस मैच के हीरो आशुतोष शर्मा रहे। लेकिन लखनऊ की टीम के लिए इस मैच में कई विलेन सामने आए।

Mar 25, 2025 - 06:02
 0
दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स हराया


इस मैच में ऋषभ पंत से एक बड़ी गलती हो गई और उन्होंने ये जीता हुआ मुकाबला दिल्ली को थमा दिया। दरअसल दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी। लखनऊ के लिए आखिरी ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए। स्ट्राइक पर आशुतोष नहीं बल्कि मोहित शर्मा खड़े थे। ऐसे में शाहबाज ने एक शानदार फ्लाइट गेंद डाली जिसे खेलने में मोहित चूक गए। इस गेंद को खेलने की कोशिश में मोहित ने अपना एक पैर आगे निकाला और वो क्रीज से बाहर आ गए थे। लेकिन तभी गेंद उनके बल्ले के आगे से टर्न हो गई। ऐसे में ऋषभ पंत के पास उन्हें आउट करने का एक बेहतरीन मौका था। लेकिन पंत गेंद को पकड़ ही नहीं पाए और मोहित को एक आसान सा जीवनदान मिल गया। ये इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था। वहीं पंत का इस मैच में प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वो जीरो रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनकी कप्तानी भी इस मैच में बेहद खराब रही।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आयुष बडोनी के ऊपर हमेशा भरोसा जताया है। लेकिन वो एक बार फिर से बुरी तरह फेल रहे। बडोनी ने इस मैच में 5 गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए। टीम को जहां उनसे उम्मीद थी कि वो एक अच्छे स्कोर तक उन्हें लेकर जाएंगे, वहीं उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया। जिसके चलते एक समय 250 के स्कोर तक जा रही लखनऊ की टीम सिर्फ 209 रन ही बना पाई।

लखनऊ की टीम के लिए एक बड़े विलेन का काम शाहबाज अहमद ने भी किया। शाहबाज ने पहले बल्ले से सिर्फ 8 गेंदों पर 9 रन बनाए। जबकि उन्होंने गेंदबाजी में भी काम खराब ही किया। शाहबाज ने मैच में 1.3 ओवर गेंदबाजी की और वो 22 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं मैच का आखिरी छक्का भी उन्हें ही पड़ा।

लखनऊ की गेंदबाजी लाइन अप में आज साफतौर पर अनुभव की कमी नजर आई। उनकी टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को जमकर इस मैच में रन पड़े। इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 47 रन लुटा दिए और उन्हें कोई भी विकेट भी नहीं मिल पाया। प्रिंस इस मैच में लखनऊ के लिए विलेन साबित हुए।

इस मैच में रवि बिश्नोई की फिरकी भी फेल साबित हुई। उन्हें मुकाबले में दो विकेट जरूर मिले। लेकिन जवाब में 13 से ज्यादा की रन रेट के साथ उन्हें 4 ओवर में 53 रन पड़े। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा महंगे रवि बिश्नोई ही साबित हुए हैं। ऐसे में टीम की हार में एक बड़ा हाथ खुद रवि बिश्नोई का भी रहा।