पिनाहट के पेठा कारखाने में मिलीं खामियां, खाद्य विभाग ने सैंपल भरे

आगरा। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गुर्जा में संचालित एक पेठा कारखाने पर खाद्य विभाग द्वारा मारे गए छापे में कई तरह की खामियां मिलीं। टीम ने पेठा बनाने में प्रयुक्त सामग्री के नमूने भी भरे हैं।

Oct 28, 2024 - 13:41
 0  33
पिनाहट के पेठा कारखाने में मिलीं खामियां, खाद्य विभाग ने सैंपल भरे
पिनाहट के गुर्जा में संचालित पेठा कारखाने में जांच करती खाद्य विभाग की टीम।

दीपावली त्यौहार पर मिलावटखोरी रोकने के अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीमें निरंतर छापेमारी कर रही हैं। इसी क्रम में खाद्य निरीक्षक के पटेल के नेतृत्व में एक टीम गुर्जा में संचालित पेठा कारखाने पर पहुंची और खाद्य सुरक्षा मानकों को परखा। 

टीम को कारखाने की जांच में अपेक्षित साफ सफाई नहीं मिली। मजदूर बिना सुरक्षा मानकों के बगैर कार्य करते मिले।लकडियों से फैक्ट्री भट्ठियां जलती मिलीं, जिनसे निकलने वाला धुआं आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor