नेगेटिविटी से काफी कुछ सीखा- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक चैट शो के दौरान दीपिका ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई तो उनके एक्सेंट और एक्टिंग का मजाक उड़ाया गया था। हालांकि, उन्होंने उन नेगेटिविटी से काफी कुछ सीखा और खुद को निखारा।
मुंबई। लाइव लव लाफ लेक्चर सीरीज में दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म को लेकर बात की। इस दौरान दीपिका ने कहा कि जब मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई थी। उस समय मुझे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोगों ने मेरे एक्सेंट से लेकर मेरी एक्टिंग तक का मजाक उड़ाया था।
दीपिका ने कहा कि नेगेटिविटी कभी-कभी एक अच्छा एक्सपीरियंस होता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन आलोचनाओं का कैसे सामना करते हैं। जैसे उन सभी बेकार रिव्यू ने मुझे और भी ज्यादा प्रेरित किया। मुझे कड़ी मेहनत करने और खुद को निखारने के लिए मोटिवेट किया। असफलता ने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया।
फराह खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दीपिका पादुकोण की आवाज पहले बहुत खराब थी। ये जवानी है दीवानी के वक्त वो ठीक से बोल नहीं पाती थीं। लेकिन जब दीपिका गाना गाती थीं, तब उनका चेहरा चमक उठता था।
What's Your Reaction?