छह दिसंबरः चुनौती भरे दिन पर सुबह से ही अलर्ट मोड में है आगरा पुलिस
आगरा। समूचे उत्तर प्रदेश की तरह आगरा पुलिस के लिए भी आज का दिन चुनौती भरा है। आज कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। छह दिसंबर का दिन हर वर्ष चुनौती लेकर ही आता है। इस बार तो संभल में हुई हिंसा को लेकर तनाव का माहौल है, इसलिए आगरा पुलिस सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है।
छह दिसंबर को मुस्लिम समुदाय अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर शोक मनाता है तो हिंदूवादी संगठनों की ओर से इस दिन खुशियां मनाई जाती हैं। हालांकि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है और अब यह प्रकरण भी दोनों पक्षों ने खत्म मान लिया है, लेकिन फिर भी छह दिसंबर के दिन पुलिस को सावधानी बरतनी ही पड़ती है।
छह दिसंबर को ही संविधान शिल्पी डॊ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस भी होता है। दलित समाज खास तौर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम करता है। इसके साथ ही आज शुक्रवार भी है, जुमे की नमाज का दिन होता है। संभल में हिंसा के बाद चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच प्रदेश भर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर जो बैठक की थी, उसका मकसद भी छह दिसंबर को लेकर सावधान करना था। इसी के तहत आगरा में हर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही है। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज होनी है, वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
What's Your Reaction?