पहलगाम में नाम पूछकर मौत बांटी गई, आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 27

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक टूरिस्ट रिसोर्ट पर आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में मरने वाले पर्यटकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। घाटी में घूमने के लिए आए सैलानियों पर हुए इस भीषण हमले को अंजाम देने वाले दो से तीन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऒपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Apr 22, 2025 - 19:38
Apr 22, 2025 - 19:47
 0
पहलगाम में नाम पूछकर मौत बांटी गई, आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 27

इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि वर्दी धारण कर आये आतंकवादियों ने पर्यटकों के आधार कार्ड चेक किए और नाम पूछे। यह संतुष्टि होने पर कि ये सारे हिंदू सैलानी हैं, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

प्रारंभिक खबरों में इस हमले में मरने वाले पर्यटकों की संख्या दो बताई जा रही थी, लेकिन अब जानकारी आ रही है कि मृतकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। मृतकों की संख्या से ही अंदाज लगाया जा सकता है कि यह हमला कितना भीषण था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पर्यटकों पर आतंकवादियों की ओर से 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गईं।

पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में जिस रिसोर्ट और आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, उसके आसपास के एरिया को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हमले के तुरंत बाद घाटी में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बेहद नजदीक से गोलियां चला रहे थे। एक युवती ने बताया कि आतंकवादी ने उसके पति से नाम पूछा। यह कन्फर्म होने पर कि वह मुस्लिम नहीं है, उसके पति को गोली मार दी गई। 

इस हमले के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी। सुरक्षा बलों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों और खच्चरवालों ने घायल पर्यटकों को पीठ पर लादकर नीचे अस्पतालों तक पहुंचाया। लश्कर के संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

SP_Singh AURGURU Editor