बड़ा आरोप, पांच की जगह चार किलो प्रति यूनिट राशन दे रहे डीलर
आगरा। बसपा के पार्षदों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राशन डीलरों के बारे में बड़ा खुलासा किया। बसपा पार्षदों के अनुसार सरकार द्वारा गरीबों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है जबकि राशन डीलर प्रति यूनिट चार किलो राशन दे रहे हैं। कार्डधारकों से बायोमैट्रिक अंगूठा 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से लगवा रहे हैं।
-बसपा के पार्षदों ने डीएम को ज्ञापन देकर पार्षदों की मौजूदगी में राशन बंटवाने की मांग की
ज्ञापन में मांग की गई है कि राशन डीलरों के मामले में भी यह व्यवस्था की जाए कि जब भी राशन बंटे, क्षेत्रीय पार्षद की मौजूदगी में बंटे ताकि डीलर पांच किलो प्रति यूनिट की जगह चार किलो राशन देने जैसी गड़बड़ी न कर सकें। ज्ञापन पर पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह के अलावा पार्षद बेबी, पिंकी सोनी, शेर सिंह, माता प्रसाद, इमरान अब्बास, चौधरी कप्तान सिंह, रजनी, राधे लाल, सुरेश कुशवाह, सुनील शर्मा, रेखा भास्कर, मोहम्मद सुहेल कुरैशी समेत अन्य पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
What's Your Reaction?