बड़ा आरोप, पांच की जगह चार किलो प्रति यूनिट राशन दे रहे डीलर

आगरा। बसपा के पार्षदों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राशन डीलरों के बारे में बड़ा खुलासा किया। बसपा पार्षदों के अनुसार सरकार द्वारा गरीबों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है जबकि राशन डीलर प्रति यूनिट चार किलो राशन दे रहे हैं। कार्डधारकों से बायोमैट्रिक अंगूठा 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से लगवा रहे हैं।

Dec 11, 2024 - 22:23
 0
बड़ा आरोप, पांच की जगह चार किलो प्रति यूनिट राशन दे रहे डीलर
बसपा के पार्षद बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर।

-बसपा के पार्षदों ने डीएम को ज्ञापन देकर पार्षदों की मौजूदगी में राशन बंटवाने की मांग की

बसपा के सभी पार्षद आज पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और एक ज्ञापन देकर इस घपले की जानकारी दी। पार्षदों ने ज्ञापन में यह भी अवगत कराया है कि कुछ समय पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी इसी तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा था। उस समय सीडीओ ने आदेश किए थे कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षेत्रीय पार्षद की मौजूदगी में सामग्री का वितरण करेंगी। इस आदेश से भ्रष्टाचार पर रोक लगी थी।

 

ज्ञापन में मांग की गई है कि राशन डीलरों के मामले में भी यह व्यवस्था की जाए कि जब भी राशन बंटे, क्षेत्रीय पार्षद की मौजूदगी में बंटे ताकि डीलर पांच किलो प्रति यूनिट की जगह चार किलो राशन देने जैसी गड़बड़ी न कर सकें। ज्ञापन पर पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह के अलावा पार्षद बेबी, पिंकी सोनी, शेर सिंह, माता प्रसाद, इमरान अब्बास, चौधरी कप्तान सिंह, रजनी, राधे लाल, सुरेश कुशवाह, सुनील शर्मा, रेखा भास्कर, मोहम्मद सुहेल कुरैशी समेत अन्य पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor