पापरी नागर में सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव
आगरा। थाना मनसुखपुरा के पापरी नागर गांव के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। मृतक की आयु 45 वर्ष के आसपास है।
मृतक पापरी नागर का ही भागीरथ है। उसका शव सड़क किनारे आज सुबह ग्रामीणों ने देखा। उसके शरीर पर चोट जैसे कोई निशान नहीं हैं, इसलिए मौत की वजह संदिग्ध बनी हुई है। ठंड के कारण शरीर अकड़ चुका था।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह सामने आ सकेगी।
What's Your Reaction?