पापरी नागर में मिला अधेड़ का शव, परिजनों को हत्या की आशंका

आगरा। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर में सड़क किनारे मिले 45 वर्षीय अधेड़ का शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दूसरी घटना बसई अरेला के गुर्जा रामजस की है, जहां एक युवा किसान पैर फिसलने से नदी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

Jan 13, 2025 - 12:40
Jan 13, 2025 - 13:16
 0
पापरी नागर में मिला अधेड़ का शव, परिजनों को हत्या की आशंका
पापरी नगर में सोमवार की सुबह मिले अधेड़ के शव के बारे में जांच पड़ताल करती पुलिस। दूसरे चित्र में नदी में डूबने से मृत रामविलास का फाइल फोटो।

-बसई अरेला के गुर्जा रामजस में युवा किसान नदी में गिरा, डूबने से मौत

 

पापरी नागर में सड़क किनारे मिले अधेड़ के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव के लोगों को अधेड़ का शव दिखा। उसके परिजनों के अलावा पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी भी ली।

मृतक मनोज ग्राम करकौली निवासी राजपाल का पुत्र था। वह शनिवार को बाइक पर घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा था। दूसरे दिन पापरी नागर के पास उसका शव मिला। बाइक पास में ही पड़ी थी। 

पुलिस मान रही है कि उसकी मौत दुर्घटना हो सकती है जबकि मृतक के सिर पर मिले चोट के निशान के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बसई अरेला के गुर्जा रामजस गांव का 35 वर्षीय युवा किसान रामविलास संदिग्ध परिस्थितियों में उटंगन

नदी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि युवक खेत की रखवाली करने गया था। बताया गया है कि युवक नदी किनारे खड़ा था और पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नदी से युवक के शव को निकाला। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

युवा किसान की मौत की खबर उसके परिवार को मिली तो उन पर वज्रपात सा हुआ। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor