बटेश्वर रेलवे हॊल्ट की बिल्डिंग से लटका मिला शव. हत्या या आत्महत्या?
आगरा। आगरा-इटावा रेल मार्ग पर बटेश्वर रेलवे हॊल्ट के पास आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव स्टेशन बिल्डिंग के एक जंगले से लटका मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जिस कंडीशन में शव मिला है, उससे हत्या कर शव लटकाए जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
बटेश्वर रेलवे हाल्ट की बिल्डिंग की एक खिड़की से आज सुबह लोगों ने एक शव को लटके देखा। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 55 बर्षीय अज्ञात मृतक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से कोई उसे पहचान नहीं पाया।
रेलवे हॊल्ट की बिल्डिंग के जिस कमरे की खिड़की से बाहर की ओर यह शव लटका मिला है, वहां की स्थिति को देखकर लगता है कि इतनी कम ऊंचाई की खिड़की से कोई फांसी का फंदा लगाकर जान नहीं दे सकता। मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे और टांगें घुटनों से मुड़ी हुई थीं।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को देखकर प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड माना है, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने हत्या के बाद शव को जंगले से तो नहीं लटका दिया ताकि मामला सुसाइड का लगे। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
What's Your Reaction?