फिरोजाबाद में डीसीएम ने रौंदा ऑटो, तीन की मौत और पांच घायल

मसूद तैमूरी इटावा। फिरोजाबाद जिले में हुए एक सड़क हादसे में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई। डीसीएम द्वारा ऑटो को टक्कर मारने से यह हादसा हुआ।

Nov 13, 2024 - 22:20
 0  187
फिरोजाबाद में डीसीएम ने रौंदा ऑटो, तीन की मौत और पांच घायल
डीसीएम की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो।

- सभी मृतक और गले जसवन्तनगर के दुर्गापुरा गांव के निवासी

लगभग नौ लोग फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ध्रुबई में किसी वैद्य के पास दवा लेने के लिए गए हुए थे। वहां से ऑटो से वापस आते समय बॉर्डर से थोड़ा आगे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा की शाला पुलिस चौकी क्षेत्र में डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो सवार दुर्गापुर गांव के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो सवार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिरोजाबाद जिले में हाईवे पर बुधवार को हुआ यह हादसा इतना वीभत्स था कि हाइवे से गुजर रहे लोग सहम गए। दुर्घटना को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

लोगों ने काफी प्रयास कर टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में 17 वर्षीय प्रियांशु उर्फ कन्हैया पुत्र संजय कुमार निवासी दुर्गापुरा जसवंतनगर इटावा तथा 50 वर्षीय जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल पांच लोगों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया।

उपचार के दौरान तीसरे व्यक्ति 40 वर्षीय बंटू पुत्र घनश्याम ने भी दम तोड़ दिया। वह लाखनमऊ जनपद मैनपुरी का मूल निवासी था जो कि परिवार समेत पिछले कुछ वर्षों से दुर्गापुरा गाँव में ही रह रहा था। बंटू की पत्नी अनारकली के अलावा परी, सुनील तथा एक अन्य को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उसमें से कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor