आगरा के आसमान में काले बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली चमक रही, बूंदाबांदी भी
आगरा। आगरा का मौसम शाम होते-होते अचानक बदल गया है। आसमान में काले बादल छा गए हैं। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी बारिश होने का संकेत दे रही है।

आकाशीय बिजली की चमक लोगों को डरा रही है। अगर बारिश हो गई तो शहर और देहात में हजारों स्थानों पर होलिका दहन में भी परेशानी खड़ी हो जाएगी।
13 और 14 मार्च को मौसम में बदलाव के संकेत पहले ही मिल गए थे। शाम छह बजे तक आसमान बिल्कुल साफ था। अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और गड़गड़ाहट से लोगों का ध्यान मौसम में आए बदलाव की ओर गया। फिरोजाबाद जिले में टूंडला के आसपास के क्षेत्र में तो आज सुबह ही बारिश हो गई थी।
बेमौसम की यह बारिश कई तरह की परेशानियां खड़ी करेगी। इन दिनों आलू की खुदाई का काम पीक पर चल रहा है। बारिश होने पर आलू की खुदाई तो रुकेगी ही, खेतों में खुले में पड़े आलू को लेकर भी मुश्किलें पैदा हो जाएंगी। अगर आगरा में तेज बारिश हो गई तो होलिका दहन में भी दिक्कत आएगी क्योंकि होली की लकड़ियों के भीगने पर ये आग नहीं पकड़ेंगी।