प्राइवेट दुकानों से एसडीम-तहसीलदार की निगरानी में होगी डीएपी की बिक्री

आगरा। जनपद में किसानों को डीएपी की उपलब्धता को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि अब प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं कि यहां से भी डीएपी की बिक्री एसडीएम या तहसीलदार की निगरानी में ही होगी।

Oct 9, 2024 - 20:54
 0  31
प्राइवेट दुकानों से एसडीम-तहसीलदार  की निगरानी में होगी डीएपी की बिक्री
कलेक्टरेट स्थित सभागार में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी।

-जिलाधिकारी की किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक, नहरों में दस नवम्बर से मिलेगा पानी 

इसके साथ ही सहकारी संघों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नकली डीएपी की बिक्री रोकने के लिए व्यापक अभियान भी चलाने को कहा है।

बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने ये फैसले लिए। डीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसान प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि अक्टूबर माह में 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी का आवंटन किया गया है। आज तक प्राईवेट दुकानों व सहकारिता का कुल स्टॉक 5493 मीट्रिक टन उपलब्ध है। 10-11 अक्टूबर तक 2700 मीट्रिक टन डीएपी जनपद को और उपलब्ध हो जायेगा। 
 
जिलाधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों को बताया कि जिले के बड़े उर्वरक विक्रेताओं के यहां भी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि डीएपी के वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। उर्वरक विक्रेताओं से डीएपी और अन्य खाद की रेट भी फ्लेक्स पर अंकित करने को कहा गया है। प्राइवेट विक्रेताओं की समय-समय पर जांच करने को भी कहा गया ताकि नकली उर्वरक पर रोक लगा सके।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने डीएपी वितरण के समय पर्याप्त प्रबंध करने की मांग उठाई तो भारतीय किसान संघ के बृज प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने एफपीओ को भी डीएपी उपलब्ध कराने की मांग रखी। भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने सुझाव दिया कि जिस फसल की बुवाई पहले हो, उसी हिसाब से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। 

श्याम सिंह चाहर और लाखन सिंह त्यागी ने नहरों की सफाई न होने और पानी न छोड़ने जाने की समस्या उठाई। इस परअधिशासी अभियंता नहर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 80 नहरें हैं तथा 529 किमी की सफाई होनी होती है। नहरों की सफाई 31 अक्टूबर तक सम्पन्न कर 10 नवम्बर तक नहरों में पानी छोड़ दिया जायेगा।

भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष यशपाल राणा ने एस एस नहर के पानी की राजस्थान में होने वाली चोरी रोकने की मांग की। उन्होंने बताया कि इससे फतेहपुर सीकरी के किसानों को पानी नहीं मिल पाता है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने को कहा। 

किसान प्रतिनिधियों ने रात्रि के समय चोरी रोकने को नलकूप कनेक्शन पर सिंगल फेस सप्लाई की मांग की। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा आलू बीज की उपलब्धता और शासन से की गई मांग के बारे में बताया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी श्राकेश रंजन, उप निदेशक कृषि श्री पीके मिश्रा, सहायक निबंधक (सहकारिता), जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, अधिशासी अभियंता नहर सहित अन्य अधिकारीगण व भारी संख्या में किसान आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor