ग्राहक पंचायत 15 को बनवाएगी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड
आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आगरा द्वारा आगामी 15 दिसंबर को 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक शिविर आयोजित करने जा रही है। यह शिविर बल्केश्वर में संत रामकृष्ण महाविद्यालय में लगेगा।
आज एक कार्यक्रम में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड के शिविर के पोस्टर विमोचन संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में हुआ। ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि निःशुल्क कार्ड बनवाने के लिए 70 साल से ऊपर के व्यक्ति अपना आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल और साथ में एक फोटो साथ लाएं।
पंचायत के ब्रज प्रांत अध्यक्ष बीके अग्रवाल ने बताया कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ग्राहक जागरण पखवाड़ा ब्रज प्रांत के प्रत्येक जिले में मनाया जाएगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व पार्षद डॉक्टर अशोक अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, सुमन गोयल, आशा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, हरिओम गोयल, पंकज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सत्येंद्र पाठक, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, आलोक सिंघल, रंजना सक्सेना, बॉबी अग्रवाल, रोहित, गुरदास लालवानी, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?