ग्राहकों के साथ व्यापारियों के प्रशिक्षण वर्ग भी करे ग्राहक पंचायत
आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने कहा कि ग्राहक पंचायत ग्राहकों के साथ ही व्यापारी वर्ग के लिए भी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करे ताकि ग्राहकों और व्यापारियों के बीच के संबंध बेहतर हों।
![ग्राहकों के साथ व्यापारियों के प्रशिक्षण वर्ग भी करे ग्राहक पंचायत](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67a8c39b3ea71.jpg)
प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पार्षद ने ग्राहक पंचायत द्वारा आगरा जिले में आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं से परिचय भी कराया।
ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूरे होने पर ग्राहक पंचायत की कार्य, रीति और नीति उपस्थित सदस्यों को बताई। कहा कि कहीं भी ग्राहक का शोषण होता है तो उसके पीछे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पूरी टीम काम करती है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि उत्पादन और वितरण का तालमेल होगा, तभी ग्राहक का लाभ होगा।
उपस्थित सदस्यों को ग्राहक पंचायत के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में सुमन गोयल, मयंक खंडेलवाल, सुरेंद्र नरूला अशोक बाबू गुप्ता, सुधीर आर्य, अर्जुन पंडित, अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, रोहित ज्ञानी, गुरदास लालवानी, आदि उपस्थित रहे। संचालन सत्येंद्र पाठक ने किया।