ग्राहकों के साथ व्यापारियों के प्रशिक्षण वर्ग भी करे ग्राहक पंचायत

आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने कहा कि ग्राहक पंचायत ग्राहकों के साथ ही व्यापारी वर्ग के लिए भी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करे ताकि ग्राहकों और व्यापारियों के बीच के संबंध बेहतर हों।

Feb 9, 2025 - 20:35
 0
ग्राहकों के साथ व्यापारियों के प्रशिक्षण वर्ग भी करे ग्राहक पंचायत
ग्राहक पंचायत के आगरा में हुए तीन जिलो के प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह। साथ हैं बृज क्षेत्र अध्यक्ष बीके अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल एवं अन्य।

-पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने आगरा में हुए तीन जिलों के प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

नारायण भाई शाह ग्राहक पंचायत के ब्रज प्रांत के तीन जिलों आगरा, मथुरा और हाथरस के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए आगरा आए हुए थे। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत का उद्देश्य पीडि़त मानव की सेवा करना है। जो ग्राहक ठगा जाता है, उसको हमें जागरूक करना है। ग्राहक अपने अधिकारों को स्वयं जाने और अपनी लड़ाई खुद लड़े इसके लिए ग्राहक पंचायत समय-समय पर ग्राहकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग तो करे ही, व्यापारी वर्ग के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएं।

प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पार्षद ने ग्राहक पंचायत द्वारा आगरा जिले में आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं से परिचय भी कराया।

ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूरे होने पर ग्राहक पंचायत की कार्य, रीति और नीति उपस्थित सदस्यों को बताई। कहा कि कहीं भी ग्राहक का शोषण होता है तो उसके पीछे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पूरी टीम काम करती है

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि उत्पादन और वितरण का तालमेल होगा, तभी ग्राहक का लाभ होगा।

उपस्थित सदस्यों को ग्राहक पंचायत के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में सुमन गोयल, मयंक खंडेलवाल, सुरेंद्र नरूला अशोक बाबू गुप्ता, सुधीर आर्य, अर्जुन पंडित, अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा,  रोहित ज्ञानी, गुरदास लालवानी, आदि उपस्थित रहेसंचालन सत्येंद्र पाठक ने किया।

SP_Singh AURGURU Editor