मिथिला प्रवेशिका मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

आगरा। मिथिला प्रवेशिका मंच पर आज सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गयीं।

Sep 29, 2024 - 22:50
 0
मिथिला प्रवेशिका मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

शुभारम्भ रूपेश मल्होत्रा, शाहिद, अरविंद बघेल, दिनेश श्रीवास्तव, कुमारी पूजा तोमर और श्वेता सागर के आध्यात्मिक गीतों से हुई। आकृति, अपेक्षा, आराध्या, मानव, भूमि माथुर और आरोही ने भावपूर्ण और भक्ति भाव युक्त नृत्य प्रस्तुत किये तो पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

नृत्य निर्देशन विजयलक्ष्मी शर्मा ने किया, जबकि संगीत संयोजन सुभाष सक्सेना एवं राज मैसी का था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक सुशील सरित ने किया। 

इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महामंत्री मुनेन्द्र जादौन, विवेक शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, चन्द्रशेखर शर्मा, सोमेन्द्र जादौन, वंश जादौन, सुशील शर्मा, अरविंद त्यागी, राजा जादौन, स्वाती जादौन, श्वेता चंदेल, रचना चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor