माथुर वैश्य समाज के दो गुटों के बीच भारी हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी

  आगरा। माथुर वैश्य समाज के दो धड़ों के बीच आज पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन पर जबर्दस्त तनातनी हो गई। माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता और अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता के गुटों के बीच हंगामा और तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ गई। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।

Nov 28, 2024 - 15:14
Nov 28, 2024 - 15:17
 0
माथुर वैश्य समाज के दो गुटों के बीच भारी हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी
माथुर वैश्य महासभा भवन के बाहर हंगामे की एक झलक।

-एक गुट का आरोप- महिलाओं को बंधक बनाकर अभद्रता की गई

बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच सारा विवाद माथुर वैश्य भवन पर कब्जे को लेकर है। जानकारी के अनुसार माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता का कार्यकाल हाल ही में छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा चुके अवनीश कांत गुप्ता गुट की ओर से इस पर आपत्ति थी। राष्ट्रीय अध्य़क्ष अशोक गुप्ता बनारस के हैं जबकि अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता आगरा के शमसाबाद के हैं। 

 

आज इसी मसले को लेकर दोनों गुटों के लोग माथुर वैश्य भवन पर जुटे थे और कोई रास्ता निकालने की कोशिश हो रही थी कि अचानक हंगामा होने लगा। अशोक गुप्ता गुट के लोगों ने भवन के दरवाजे बंद कर खुद को अंदर बंद कर लिया जबकि अवनीश कांत गुप्ता गुट के लोग बाहर हंगामा कर रहे थे। अवनीश कांत गुप्ता गुट का कहना है कि दूसरे गुट ने महिलाओं को भवन के अंदर बंधक बना लिया है और उनके साथ अभद्रता की गई है।

 

इस हंगामे के बीच ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बड़ा बवाल देखा तो अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा। हालत यह थी कि भवन के अंदर बैठे अशोक गुप्ता गुट के लोग बाहर आते तो संघर्ष की नौबत पैदा हो जाती। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स भवन के दरवाजे खुलवाकर लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor