सीआरपीएफ जवान ने दो दिन पहले टॊर्चर किए जाने की बात कही थी

  बाह। जैतपुर थाना क्षेत्र के कान्हरपुरा गांव के निवासी सीआरपीएफ जवान गिर्राज किशोर के सुसाइड की सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी नीरज तो सुध-बुध खो बैठी है, जो शादी के तीन साल बाद ही विधवा हो गई है। सात माह के बेटे युवराज को तो अहसास भी नहीं कि उसके सिर से पिता का साया छिन गया है। माता-पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

Feb 25, 2025 - 10:49
 0
सीआरपीएफ जवान ने दो दिन पहले टॊर्चर किए जाने की बात कही थी
सीआरपीएफ जवान गिर्राज किशोर का फाइल फोटो। दूसरे चित्र में गांव के गमगीन युवा।  

-सुसाइड की बात परिवारीजनों के गले नहीं उतर रही, गहन जांच की मांग

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में तैनात सीआरपीएफ के जवान गिर्राज किशोर (31)  ने आत्महत्या कर ली है, इस पर भरोसा करने के लिए छोटा भाई पवन तैयार नहीं। पवन बार-बार एक ही बात कह रहा है कि इसका भाई आत्मघाती कदम नहीं उठा सकता।

गिर्राज किशोर तीन महीने पहले यानि पिछले साल नवंबर में अपने घर आया था। उसके ड्यूटी पर वापस जाते समय परिवार ने यह नहीं सोचा होगा कि अब उसका पार्थिव शरीर ही गांव वापस आएगा। 10 फरवरी 2022 को गिर्राज की शादी नीरज से हुई थी। सात माह पहले गिर्राज पिता बना था। पत्नी नीरज इन दिनों अपने सात माह के बेटे युवराज के साथ मायके गई हुई थी। उसे वहीं गिर्राज की मौत की खबर मिली तो उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

2021 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए गिर्राज किशोर ने तीन दिन पहले ही पुणे से गढ़चिरौली में ज्वाइन किया था। भाई पवन कुमार का कहना है कि भाई की मौत सुसाइड नहीं हो सकती क्योंकि दो दिन पहले भाई से बात हुई थी तब वह बहुत तनाव में था। उसने बताया था कि मजदूरों जैसा काम कराकर टॉर्चर किया जा रहा है। भाई पवन का कहना है कि भाई की मौत की गहराई से जांच होनी चाहिए। मौत के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। आज गिर्राज किशोर का शव उसके गांव पहुंच सकता है।

 

SP_Singh AURGURU Editor