VIDEO NEWS : भारी भीड़ ने पैरों से रौंद दीं फसलें, बाल—बाल बचा बगल के खेत में काम कर रहा सियाराम
आगरा। एयरफोर्स के मिग 29 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आसपास के गांवों में तेजी से फैल गई। जिसने भी सुना, वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। दुर्घटनास्थल पर इतनी भीड़ एकत्रित हो गई कि आसपास के खेतों में किसानों द्वारा बोई गई फसल भी बर्बाद हो गई।
इन दिनों किसान अपने खेतों में बुवाई कर रहे हैं। बघा सोनिगा में जिस जगह विमान गिरा, उसके आसपास के खेतों में सरसों, गेहूं और आलू की फसलें बोई जा चुकी हैं। घटनास्थल पर पहुंची भीड़ दौड़ते हुए इन खेतों में होकर ही जलते विमान के पास पहुंच रही थी, जिससे ताजा-ताजा उगी फसलें बर्बाद हो गईं।
मौके पर इतनी भीड़ आ चुकी थी कि पुलिस पर भी संभाले नहीं संभल रही थी। तीन थानों की पुलिस लोगों को बार-बार डंडे फटकार कर जलते विमान से दूर खदेड़ रही थी। पुलिस को डर था कि विमान के नजदीक जाने से कोई हादसा न हो जाए।
कुछ ही देर बाद एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। किरावली और खेरागढ़ के उप जिलाधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने विमान में लगी आग को बुझा दिया था। आग बुझने के बाद एयरफोर्स के अधिकारी विमान के क्रैश होने के कारणों को जानने में जुट गए थे।
बघा सोनिगा के पास जिस खेत में क्रैश हुआ मिग 29 विमान गिरा, उसके बराबर के खेत में किसान सियाराम अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। सियाराम अपने काम में इतना मगन था कि उसे आसमान से गिरती आफत का अंदाजा ही नहीं हुआ। जब जमीन खेत में गिरा तो वह चौंका। देखा कि उससे सटे दूसरे खेत में एक फाइटर जेट जल रहा था।
What's Your Reaction?