मोतीकटरा के दर्जनभर मकानों में आई दरार, नीचे से गुजर रही है मेट्रो रेल लाइन, यूपी मेट्रो कराएगी जांच

आगरा। शहर के मोती कटरा क्षेत्र के हनुमान चौराहे के आस-पास एक दर्जन से अधिक मकानों में दरार आने से उननें रहने वाले दहशत में आ गए हैं। पुराने मकानों में दरार मेट्रो की अंदर ग्राउंड रेल लाइन की वजह से आई है या लगातार हो रही बारिश इसकी वजह है, फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है।

Sep 19, 2024 - 13:28
Sep 19, 2024 - 13:30
 0  114
मोतीकटरा के दर्जनभर मकानों में आई दरार, नीचे से गुजर रही है मेट्रो रेल लाइन, यूपी मेट्रो कराएगी  जांच

यूपी मेट्रो मकानों में दरार के करणों का पता करने लिए तकनीकि टीम भेजेगी। हालाँकि प्रभावित लोग दरार का कारण मेट्रो की खुदाई बता रहे हैं। मकानों में दरार आने से इन के कभी भी धराशयी होने का ख़तरा बढ़ गया है। इसने इन मकानों में रहने वाले लोगों में दहशत में हैं।ये लोग यूपी  मेट्रो को दोषी मान रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं  कि शिकायत के बावजूद मेट्रो के अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों के नीचे से मेट्रो रेल की अंडर लाइन गुजर रही है। लाइन की खुदाई की वजह से मकानों में दरार आई है।

मेट्रो जाएगी जाँच 
आगरा मेट्रो परियोजना के निदेशक अरविंद राय का कहना है कि भूमिगत खुदाई से पहले हमने क्षेत्र के हर मकान का सर्वे कराया था, ताकि किसी को भी कोई नुक़सान न हो। जर्जर भवनों की सूची नगर निगम को सौंप दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिन मकानों में दरार आई है, उनका निरीक्षण कराएँगे। यदि दरार मेट्रो की भूमिगत लाइन की वजह से आई होगी तो यूपी मेट्रो उनको सही कराएगा। राय ने कहा की जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow