ममेरी और फुफेरी बहनों के चार साल पुराने समलैंगिक संबंधों में दरार

बरेली। दिल्ली में रहने वाली 26 वर्षीय युवती के बरेली के एक गांव की निवासी 22 वर्षीय फुफेरी बहन के चार साल पुराने समलैंगिक संबंधों में ऐसी दरार आई है कि अब एक युवती दूसरी से जान को खतरा बता रही है। इन दोनों बहनों ने जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई थीं,  पर चार साल बाद ही दोनों का एक-दूसरे से भरोसा उठ गया। इनमें से युवती ने शनिवार शाम बरेली के एसएसपी दफ्तर पहुंचकर फुफेरी बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राण रक्षा की मांग की।

Apr 6, 2025 - 17:19
 0
ममेरी और फुफेरी बहनों के चार साल पुराने समलैंगिक संबंधों में दरार
प्रतीकात्मक इमेज।

दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बरेली के एक गांव की निवासी फुफेरी बहन उसके पास दिल्ली में काम करने के लिए आई थी। बहन उसके ही साथ कमरे में रहने लगी। दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गये। ममेरी बहन का कहना है कि पिछले चार साल के दौरान उसने फुफेरी बहन को चार लाख रुपये भी दिए। रुपये वापस मांगने पर झगड़ा करने लगी। इस युवती ने यह भी बताया कि फुफेरी बहन के कई लड़कों से संबंध भी हो गए थे।

दिल्ली की युवती का कहना है कि जब वह दिल्ली स्थित घर पर नहीं थी, तब फुफेरी बहन दो मोबाइल फोन और जेवर लेकर अपने गांव आ गई। युवती दिल्ली से फूफा के घर पर बहन से रुपये, जेवर और मोबाइल फोन लेने पहुंची। युवती का आरोप है कि फूफा, फुफेरे भाई और फुफेरी बहन ने उसकी पिटाई की। फुफेरे भाई ने अश्लील हरकत की। यह भी आरोप है कि फुफेरी बहन ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर पिता को थाने का चौकीदार बताते हुए चाकू से हमला करवाने और तेजाब डलवाने की धमकी दी है।

क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार ने बताया कि शिक़ायती पत्र मिलने पर मामले की जांच करायी जायगी।। दोनों के बीच झगड़े के पीछे फुफेरी बहन की किसी युवक से दोस्ती होने की बात बताई जा रही है।

 

SP_Singh AURGURU Editor