कंगना केस में कोर्ट ने न्यू आगरा पुलिस को दी जांच, आठ फरवरी को अगली डेट
आगरा। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -7 अनुज कुमार सिंह ने भाजपा सांसद और सिने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दायर वाद में न्यू आगरा थाने से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 8 फरवरी नियत करते हुए न्यू आगरा पुलिस से कहा है कि वह कंगना के खिलाफ दी गई गवाही, सबूतों और बयानों की जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट दे। थाना पुलिस को यह रिपोर्ट 29 जनवरी तक देनी होगी।
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने दायर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत शहीदों का अपमान किया है।
11 सितंबर 2024 को दायर हुए इस वाद में कंगना रनौत को कोर्ट ने तीन बार नोटिस भेजकर कहा कि मुकदमे के बारे में वे स्वयं अथवा अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहती हैं अथवा मुकदमे की सुनवाई कराना चाहती हैं। 12 अक्तूबर, 7 दिसंबर और 13 दिसंबर को जारी किए गए ये नोटिस कंगना रनौत को उनके मनाली और दिल्ली स्थित पते पर रिसीव भी हो गए, लेकिन वे न तो स्वयं कोर्ट में आईं और न ही अपना अधिवक्ता ही भेजा।
विगत 18 दिसंबर को वादी रमाशंकर शर्मा के बयान लेने के बाद कोर्ट ने नौ जनवरी की तिथि आदेश के लिए तय की थी। कंगना नौ जनवरी को भी कोर्ट में नहीं आईं। न्यायालय ने आज न्यू आगरा थाने की पुलिस को आदेश दिया कि वे इस वाद में सारे तथ्यों की जांच कर 29 जनवरी तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
आठ फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई में कोर्ट न्यू आगरा पुलिस द्वारा भेजी जाने वाली जांच रिपोर्ट पर गौर करने के बाद ही कोई आदेश सुनाएगी।
What's Your Reaction?