बल्केश्वर के दौरे में पार्षद ने नगरायुक्त को बताईं समस्याएं
आगरा। बल्केश्वर क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को क्षेत्रीय पार्षद मुरारी लाल गोयल ने क्षेत्रीय समस्याएं न केवल दिखाईं अपितु उनके निराकरण की भी मांग उठाई।
समूचे दौरे में नगर आयुक्त के साथ रहे पार्षद मुरारीलाल गोयल ने ने अग्रवन से महादेव मंदिर तक क्षतिग्रस्त हुई सड़क दिखाई और इसके निर्माण की मांग की। पार्षद ने क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटें, क्षेत्र में पार्कों का निर्माण, गंगे गौरी नाला का निर्माण की मांग भी की।
श्री गोयल ने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट पर लाइटें लगवाने के साथ ही क्षेत्र की सीवर संबंधी समस्याओं के बारे में भी नगर आयुक्त को बताया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जल्द ही बल्केश्वर क्षेत्र में कार्य कराने का भरोसा दिलाया।