शादी कर घर भी नहीं लौट पाया, रेलवे ट्रैक के सहारे मिला नव विवाहित युवक का शव

बाह। विवाह के दो दिन बाद परिजनों के साथ घर लौट रहे युवक का शव रेलवे ट्रैक के सहारे पड़ा मिला। थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव धाय का पुरा के पास शव पड़ा था। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। आशंका है कि ट्रेन से गिरने की वजह से युवक की मौत हुई है।

Oct 17, 2024 - 21:34
 0  73
शादी कर घर भी नहीं लौट पाया, रेलवे ट्रैक के सहारे मिला नव विवाहित युवक का शव

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय  युवक भागचंद पुत्र सूरजाराम निवासी वार्ड नंबर 3 बोनिया बांस थाना दातारामगढ़ जिला सीकर राजस्थान की शादी 15 अक्टूबर को प्रयागराज में एक युवती के साथ शादी हुई थी। इसमें परिवारीजन और रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। 

शादी के बाद भागचंद ट्रेन द्वारा परिजनों के साथ प्रयागराज से जयपुर के लिए जा रहा था। आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर बुधवार की रात जैतपुर के गांव धायपुरा रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध हालात में युवक रेलवे लाइन के किनारे मृत पड़ा मिला। 

आज सुबह रेलवे लाइन के पास युवक का मृत अवस्था में शव पड़ा देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की तलाशी ली। मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला है। उसी से युवक की शिनाख्त हो सकी।

पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। युवक की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक युवक की शादी तीन दिन पूर्व प्रयागराज में हुई थी। प्रयागराज से जयपुर जाते समय ट्रेन से भागराज नहीं दिखा तो उन्होंने सोचा था कि शायद किसी स्टेशन पर उतर गया है। 

थाना प्रभारी जैतपुर तरुण धीमान ने बताया कि आधार कार्ड और फोन से युवक की शिनाख्त की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor